Vijay Hazare Trophy Final Match Highlights: Mumbai beat Delhi by 4 wickets. Aditya Tare struck half-century as Mumbai defeated Delhi by four wickets to win their third Vijay Hazare Trophy title at M Chinnaswamy stadium on Saturday. Mumbai last won the trophy way back in 2006-07 when they defeated Rajasthan.
#VijayHazareTrophy #Mumbai #Delhi
मुंबई ने दिल्ली को हराकर जीती विजय हज़ारे ट्रॉफी |आदित्य तारे (71) और सिद्धेश लाड (48) के बेहतरीन पारियों की मदद से मुंबई ने शनिवार को दिल्ली को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब तीसरी बार अपने नाम कर लिया। मुंबई ने 2003-2004 और 2006-2007 में भी यह खिताब जीता था। वहीं, दिल्ली का दूसरी बार यह खिताब जीतने का सपना टूट गया।